बस्ती : महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कालेज की निर्माणाधीन चहारदीवारी को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन किया। निर्माण कार्य न रोकने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और बाउंड्रीवाल ढहा दी। ईंट को उखाड़ कर फेंक दिया। पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मामला किसी तरह से शांत कराया। ग्रामीणों का आरोप है कि रास्ता अभी अधूरा है और वैकल्पिक रास्ता बंद करने जा रहे। इससे आवागमन प्रभावित होगा।
मेडिकल कालेज परिसर में ही खैराती गांव को जोड़ने वाला मार्ग आ गया है। गांव के करीब 12 सौ लोगों का आवागमन इसी रास्ते से होता है। प्रशासन ने इस मार्ग के लिए कालेज परिसर के बगल से वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था कराई और जल्द निर्माण कराने को कहा। अभी तक वैकल्पिक मार्ग अधूरा है। मेडिकल कालेज परिसर की चहारदीवारी कार्य पूरा हो चुका है, केवल रास्ता पर निर्माण होना बाकी है। गुरुवार को कार्यदायी संस्था ने निर्माण शुरू किया। बाद में ग्रामीण विरोध जताने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि बिना रास्ता पूर्ण हुए बाउंड्रीवाल नहीं बनने देंगे। इसको लेकर जोड़ी गई ईंट को उखाड़ दिया। ग्राम प्रधान तराना अंजुम को एसडीएम सदर मनरेगा से रास्ते का कार्य कराने को कहा है,लेकिन अभी कार्य अधूरा है। गांव के निजामुद्दीन, मो. हसन, पंकज मिश्र, बैजनाथ, रंगनाथ, राजू, राम शंकर, सत्तार, गफ्फार, बलिकरन, गुरुचरण, नरसिंह, रामकेश, दुलारे ने ईंट को उखाड़ फेंका। नारेबाजी की। प्राचार्य डा. नवनीत कुमार ने कहा जब भी बाउंड्री का निर्माण शुरू होता है, ग्रामीण विरोध करने पहुंच जाते हैं, जबकि बगल से रास्ता दिया गया है। बावजूद इसके इधर से लोग नहीं आते-जाते हैं। कालेज में बाहर के छात्र-छात्राएं हैं। प्रशासन से सहयोग मांगा गया है।