मुंबई। महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में मिलकर सरकार बनाई है। गुरुवार को उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जबकि तीनों दलों के दो-दो नेताओं ने भी मंत्रीपद की शपथ ली। समझौते के मुताबिक, डिप्टी सीएम का पद एनसीपी के पास रहेगा जिसके लिए किसी नाम पर अभी मुहर नहीं लग पाई है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि गठंबधन सरकार में तीसरी पार्टी कांग्रेस ने अब डिप्टी सीएम पद पर अपना दावा ठोक दिया है। इसके अलावा कांग्रेस ने एनसीपी-शिवसेना के सामने एक और मांग रखी है।
कांग्रेस ने डिप्टी सीएम के पद पर ठोका दावा
शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस सरकार में सभी सहयोगियों को संतुष्ट करना मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, कई दौर की बैठकों के बावजूद नए कैबिनेट में विभागों के बंटवारे पर बात नहीं बन पाई है। एक कांग्रेस नेता के मुताबिक, 'सभी दलों ने गृह मंत्रालय, वित्त, शहरी विकास, राजस्व, हाउसिंग और को-ऑपरेशन मंत्रालय पर अपना दावा किया है। इस कारण अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है।'