एनकाउंटर को कानूनी प्रावधान में लाया जाए

हैदराबाद एनकाउंटर पर आम जनता के साथ भाजपा नेता भी तेलंगाना पुलिस की कार्रवाई का समर्थन कर रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने तो यहां तक कह दिया कि दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध रोकने के लिए एनकाउंटर को कानूनी प्रावधान में लाया जाए।कैलाश विजयवर्गीय शुक्रवार को वृंदावन आए। उन्होंने यहां बांकेबिहारी मंदिर में ठाकुरजी के दर्शन किए। इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए भाजपा नेता ने हैदराबाद कांड के चारों आरोपियों का एनकाउंटर करने पर तेलंगाना पुलिस की जमकर प्रशंसा की।   

विजयवर्गीय ने पुलिस कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि हैदराबाद जैसी घटना पश्चिम बंगाल के मालदा में भी हुई है। वहां  बृहस्पतिवार को एक बच्ची की जली हुई लाश मिली है। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की इस कार्रवाई को कानूनी प्रावधान में लाना चाहिए।