जिला अस्पताल के दवा वितरण कक्ष में तैनात फार्मासिस्ट को हटा दिया

बस्‍ती जिला अस्पताल के दवा वितरण कक्ष में तैनात फार्मासिस्ट को हटा दिया गया है। दवा वितरण कक्ष के बाहर सरकारी दवाओं के साथ एक बाहरी व्यक्ति को शुक्रवार को एसआईसी ने पकड़ा था। मामले की जांच के लिए वरिष्ठ सर्जन डॉ. आनंद ओझा के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय टीम ने जांच शुरू कर दिया है। 


जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ. ओपी सिंह को सूचना मिली की एक बाहरी व्यक्ति अस्पताल की दवाओं को अपनी बाइक की डिक्की में रख रहा है। मौके पर उन्होंने गोरखपुर निवासी शब्बीर अहमद को दवाओं के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। पूछताछ में मालूम हुआ कि उसकी पत्नी अस्पताल में कर्मचारी है, जिसकी बदौलत उसने दवा वितरण कक्ष तक अपनी पहुंच बना रखी है।


आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। कोतवाली पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही है। शनिवार को वितरण कक्ष में तैनात इंचार्ज फार्मासिस्ट मधुसूदन को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटाते हुए फार्मासिस्ट पीके पांडेय की तैनाती कर दी गई है।